दशहरा के मौके पर उद्धव ठाकरे ने मंबई के शिवाजी पार्क में रैली की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे समेत बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला.
- "आज सभी रोजगार गुजरात तक ही सीमित होते दिख रहे हैं, लेकिन पुष्पा कह रहा है कि झुगेगा नहीं"
- "शिवसेना के साथ क्या होगा? लेकिन यहां मौजूद भीड़ को देखककर एक सवाल ये उठ रहा है कि धोखेबाजों के साथ क्या होगा? सभी एक साथ हो चुके हैं."
- "हर साल की तरह इस साल भी रावण को जलाया जाएगा. लेकिन इस बार रावण भी अलग है."
- "जब तक आप लोग यानी जनता कहेगी मैं शिवसेना का प्रमुख रहूंगा. लेकिन आप अगर कहेंगे तो मैं ये छोड़ भी दूंगा. लेकिन किसी गद्दार के कहने पर ऐसा नहीं करने वाला हूं."
- "मैं हिन्दुत्व पर बात कर सकता हूं. लेकिन देश में महंगाई भी तो है, बात करने के लिए. मैं तो संघ की हिम्मत की दाद देता हूं, जिसने कम से इसपर बात तो की."
Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Giriraj Singh के बयान पर Pappu Yadav का पलटवार, फिर गरमाई सियासत | Top News














