ट्विटर का ये नया फिचर अभी भारत के यूजर्स के लिए नहीं है.
बड़े पैमाने पर सरकारों और प्रभावशाली लोगों द्वारा सूचना साझा करने के प्लैटफार्म के तौर अपनाने के बाद ट्विटर ने अब तक के अपने सबसे बड़े बदलाव में ट्वीट्स को एडिट करने का एक नया फीचर जोड़ा है.
- ट्विटर का ये नया फिचर अभी भारत के यूजर्स के लिए नहीं है.
- विदेशों में भी केवल वेरिफाइड यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
- अब यूजर ट्विट करने के 30 मिनट बाद तक ट्विट एडिट कर पाएंगे.
- हालांकि,इस परिस्थिति में पुराने ट्वीट पर 'एडिटेड' का बैच लग जाएगा.
- वहीं, सारे यूजर्स उस बैच पर क्लिक करके ट्वीट में किए गए बदलाव देख सकते है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | PM In हिजाब, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai














