5 प्वाइंटर्स न्यूज : कैसे काम करेगा ट्विटर का "Edit Tweet" बटन ? जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें

बड़े पैमाने पर सरकारों और प्रभावशाली लोगों द्वारा सूचना साझा करने के प्लैटफार्म के तौर अपनाने के बाद ट्विटर ने अब तक के अपने सबसे बड़े बदलाव में ट्वीट्स को एडिट करने का एक नया फीचर जोड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ट्विटर का ये नया फिचर अभी भारत के यूजर्स के लिए नहीं है.
नई दिल्ली:

बड़े पैमाने पर सरकारों और प्रभावशाली लोगों द्वारा सूचना साझा करने के प्लैटफार्म के तौर अपनाने के बाद ट्विटर ने अब तक के अपने सबसे बड़े बदलाव में ट्वीट्स को एडिट करने का एक नया फीचर जोड़ा है.

  1. ट्विटर का ये नया फिचर अभी भारत के यूजर्स के लिए नहीं है.
  2. विदेशों में भी केवल वेरिफाइड यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. 
  3. अब यूजर ट्विट करने के 30 मिनट बाद तक ट्विट एडिट कर पाएंगे. 
  4. हालांकि,इस परिस्थिति में पुराने ट्वीट पर 'एडिटेड' का बैच लग जाएगा. 
  5. वहीं, सारे यूजर्स उस बैच पर क्लिक करके ट्वीट में किए गए बदलाव देख सकते है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Satna Viral Video: सतना में बस की बाइक से टक्कर होने पर Bus Conductor को चप्पल से पीटा
Topics mentioned in this article