5 प्वाइंट न्यूज: बिलकिस बानो के दोषी दोबारा जाएंगे जेल ? SC में सुनवाई आज, जानें - 5 अहम बात

गैंग रेप पीड़िता बिलकिस बानो के दोषियों की सजा माफी के खिलाफ दी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट सुभाषिनी अली व दो अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सुप्रीम कोर्ट सुभाषिनी अली व दो अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
नई दिल्ली:

गैंग रेप पीड़िता बिलकिस बानो के दोषियों की सजा माफी के खिलाफ दी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट सुभाषिनी अली व दो अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिसमें दोषियों की सजा माफी रद्द करने को लेकर फैसला सुनाया जाएगा. दरअसल, साल 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस से सामूहिक बलात्कार किया गया था और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी थी.

  1. बिलकिस के साथ गैंगरेप करने वाले 12 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. उसमे से एक मुकद्दमे के दौरान मर गए और 11 लोगों को जेल भेजा गया. 
  2. 2008 में मुंबई की एक विशेष अदालत ने गैंगरेप और बिलकिस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
  3. हालांकि, बीते दिनों गुजरात एक कोर्ट ने सभी 11 दोषियों को एक ही दिन समय से पहले रिहा कर दिया,जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. 
  4. कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताते हुए बिलकिस ने बिना किसी डर के जीने का अधिकार मांगा था. ऐसे में कई सामाजिक संस्था आगे आए और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. 
  5. ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट सुभाषिनी अली, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और एक अन्य व्यक्ति द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise: गोरा होने के लिए महीने में 4 Injection लेती - Actress Rozlyn Khan की आपबीती
Topics mentioned in this article