पणजी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तरी गोवा के मोपा में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस हवाई अड्डे का नाम गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखने की संभावना है.पर्रिकर का मार्च 2019 में निधन हो गया था.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
भाजपा के गोवा प्रभारी सीटी रवि ने कहा है कि "अगर एयरपोर्ट का नाम (मनोहर) पर्रिकर के नाम पर रखा जाता है तो हमें अच्छा लगेगा."
उत्तरी गोवा के मोपा में 2,870 करोड़ रुपये की लागत से इस एयरपोर्ट को बनाया जा रहा है.
पहले चरण में हवाईअड्डे की सालाना 44 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी और पूरी परियोजना के पूरा होने के बाद यह एक साल में एक करोड़ यात्रियों तक पहुंच जाएगी.
डाबोलिम हवाई अड्डे की क्षमता एक वर्ष में 85 लाख यात्रियों को संभालने की है, लेकिन इसमें कार्गो परिवहन की सुविधा नहीं है, जो कि नए हवाई अड्डे के पास होगी.
मोपा में नया हवाई अड्डा स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और पर्यटन के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा, क्योंकि उत्तरी गोवा पहले से ही एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल रहा है.