5 प्वाइंट न्यूज : PM ने गुजरात में की 27 रैलियां, AAP को मिली एक्जिट पोल्स में निराशा, पढ़ें 5 अहम बातें 

गुजरात को लेकर एक्जिट पोल्स में BJP को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि आम आदमी पार्टी को जारी हुए एक्जिट पोल से निराशा हाथ लगी है. AAP को तो कई एग्जिट पोल्स में दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पीएम ने गुजरात चुनाव में कुल 27 रैलियां की
नई दिल्ली:

गुजरात को लेकर एक्जिट पोल्स में BJP को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. जबकि आम आदमी पार्टी को जारी हुए एक्जिट पोल से निराशा हाथ लगी है. AAP को तो कई एग्जिट पोल्स में दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं हुआ है. 

  1. गुजरात चुनाव के दौरान बीजेपी ने बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार किया था. इस प्रचार अभियान में पीएम मोदी ने कुल 27 रैलियां की थीं. 
  2. पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में अपने मताधिकार का इस्तेमाल भी किया. 
  3. अगर एक्जिट पोल सही साबित हुए तो गुजरात में बीजेपी फिर सरकार बना सकती है. 
  4. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के कई बडे़ नेताओं ने गुजरात में रैली की थी. 
  5. आम आदमी पार्टी को अभी है जीत की उम्मीद. संजय सिंह ने कहा कि असल परिणाम ऐसे नहीं होंगे. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Constitution Club of India Election पर Rajiv Pratap Rudy और Sanjeev Baliyan ने क्या कहा? | Exclusive
Topics mentioned in this article