दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर भी कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा...
DDMA की बैठक में तय किया गया कि अब राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर वसूला जाने वाला 500 रुपये का जुर्माना नहीं लिया जाएगा.
- दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, यानी DDMA की बैठक में कोविड के हालात की समीक्षा की गई, और यह फैसला किया गया.
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोविड-19 के मामलों में लगातार आ रही कमी के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया.
- इसके अलावा, बैठक में लिए गए फैसलों पर जारी आधिकारिक दस्तावेज़ के मुताबिक 3 कोविड केयर सेन्टरों की ज़मीनें मूल संस्थाओं को लौटाई जाएंगी.
- यह भी तय किया गया कि कोविड अस्पतालों में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कर्मियों की सेवाएं साल के अंत तक के लिए बढ़ाई जाएंगी.
- DDMA ने अप्रैल में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था और जुर्माने का प्रावधान किया था.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur में बड़ा हादसा, Shri Mahalakshmi Jagdamba Mandir का निर्माणाधीन गेट ढहा, 13 मजदूर घायल