आतंकवादी गतिविधियों बढ़ने के कारण सिनेमा घर बंद हो गये थे.
 
                                                                                                                जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर के सोनवर इलाके में घाटी के पहले ‘मल्टीप्लेक्स’ का उद्घाटन किया. इसके साथ ही कश्मीर में बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का दर्शकों का तीन दशकों का इंतजार खत्म हो गया.
- उद्घाटन के बाद मल्टीप्लेक्स प्रबंधन ने पहले दिन अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की विशेष ‘स्क्रीनिंग' की.
 - मल्टीप्लेक्स में नियमित रूप से फिल्म का प्रदर्शन 30 सितंबर से अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा' के साथ किया जाएगा.
 - कश्मीर के इस पहले मल्टीप्लेक्स में कुल 520 सीट की क्षमता वाले तीन सिनेमाघर हैं.
 - गौरतलब है कि 1989-90 में आतंकवादियों की धमकियों और हमलों के कारण सिनेमाघर मालिकों ने घाटी में अपने-अपने सिनेमाघर बंद कर दिए थे.
 - कश्मीर में 1980 के दशक में करीब एक दर्जन से अधिक सिनेमाघर संचालित किये जा रहे थे. लेकिन, आतंकवादी गतिविधियों बढ़ने के कारण ये बंद हो गये थे.
 
Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        CM Yogi Bihar Rally: Mohiuddinagar रैली में योगी का बड़ा बयान, कहा- महागठबंधन ने नौकरी पर डकैती डाली
                                                    













