जोशीमठ में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. जिस वजह से यहां के ज्यादातर घर और इमारतों में दरारें आ गई है. 678 मकान और 2 होटल को खतरनाक घोषित कर दिया गया है. आज से होटल के तोड़ने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. लेकिन अब जोशीमठ ही नही दूसरी जगहों से भी मकानों में दरार आने की खबरें आ रही है.
- जोशीमठ में मंगलवार से होटल और मकानों को गिराने की प्रक्रिया शुरु हो गई..सबसे पहले मलनारी इन नाम के होटल को गिराया जाएगा. मंगलवार को होटल से सटे इलाके खाली करवा लिए गए.
- जोशीमठ के लोगों में अब भी पुनर्वास और मुआवजे को लेकर गुस्से में हैं...हालांकि प्रभावित मकानों के मालिकों को राज्य सरकार ने 4000 रुपए प्रति महीना देने का ऐलान किया है.
- जोशीमठ से करीब 80 km दूर कर्णप्रयाग के भी 50 मकानों में दरार आने की शिकायतें आ रही है,.स्थानीय लोगों के मुताबिक इनमें दो दर्जन मकानों में बड़ी बड़ी दरारे हैं.
- जोशीमठ को तीन जोन में बांटा गया है, 'डेंजर', 'बफर' और 'कंप्लीटली सेफ.'
- होटलों को गिराने के लिए रुड़की से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है. ये वो होटल हैं जिनके स्वतः गिरने से कई मोहल्लों को ख़तरा था लिहाज़ा एहतियातन इन्हें सरकार ने गिराने का फ़ैसला लिया है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI Nikesh Arora Success Story: 1700 रु लेकर गए थे US, अब कमाई करोड़ों में | Palo Alto Networks