गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रेन के अगले बंपर को मामूली रूप से क्षति पहुंची है.
- गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई.
- नई शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन से एक दिन पहले ही भैंसों का एक झुंड टकरा गया था. जिस वजह से ट्रेन के अगले हिस्से को बड़ा नुकसान हुआ था.
- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, " इस घटना में ट्रेन के अगले हिस्से को हल्का नुकसान पहुंचा है ."
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मवेशियों के साथ इस तरह की टक्कर अपरिहार्य है और "ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है"
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भक्तों की भारी भीड़, भक्तों की तबियत बिगड़ी | Mathura