गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में गुरुवार को 89 सीटों पर मतदान हो रहा है...
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में गुरुवार, यानी 1 दिसंबर, 2022 को राज्य की कुल 182 सीटों में से 89 पर मतदान हो रहा है. सूबे के 19 जिलों में फैली इन सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला लगभग दो करोड़ वोटर करेंगे. पहले चरण के मतदान की कुछ खास बातें इस प्रकार हैं.
- गुरुवार को गुजरात के जिन विधानसभा क्षेत्रों में मदान करवाया जा रहा है, उनमें मोरबी, कच्छ, राजकोट, पोरबंदर और जूनागढ़ अहम हैं.
- गुजरात में BJP पिछले 27 साल से, यानी 1995 से सत्ता में है, लेकिन 2002 के बाद से उनकी सीटों की तादाद लगातार घटती जा रही है. वर्ष 2017 में उन्हें 99 सीटों पर ही विजयश्री मिली थी.
- वर्ष 2002 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट रही राजकोट पश्चिम पर भी पहले फेज़ में वोटिंग हो रही है.
- BJP के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री 1 और 2 दिसंबर को राज्य के दौरे पर रहेंगे, और दो दिन में कुल सात रैलियों को संबोधित करेंगे.
- BJP, कांग्रेस, AAP के अलावा BSP, SP, CPM, BTP तथा 36 अन्य दलों के प्रत्याशी भी पहले चरण में मैदान में हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
“Markets अब भी एक Test Match है” Nilesh Shah ने बताया आदर्श Portfolio और Investment का मंत्र