ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का अहम फैसला आज
 
                                                                                                                ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) शृंगार गौरी केस की मेरिट पर आज जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में फैसला आएगा. फैसले में तय हो जाएगा कि अदालत (Court) में दायर वाद सुनने योग्य है या नहीं.
- वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में आज जिला अदालत इस पर फैसला करेगी कि श्रृंगार गौरी मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं.
 - श्रृंगार गौरी मामले में 24 अगस्त को सभी पक्षों की तरह से बहस पूरी कर ली गई थी और जिला जज ने आज तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था.
 - मस्जिद परिसर के भीतर कथित ‘शिवलिंग' और संकेतों के मिलने के बाद यह मामला और पेचीदा हो गया है.
 - मां श्रृंगार गौरी स्थल पर पूजा की अनुमति को लेकर मामला चल रहा है. कोर्ट को इस मामले ममेरिट पर फैसला करना है.
 - सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष ने मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा किया था जबकि मुस्लिम पक्ष ने उसे फव्वारा बताया था.
 
Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Bihar Elections 2025: चरमपंथी वाले बयान पर Asaduddin Owaisi का Tejashwi Yadav  पर पलटवार
                                                    













