पार्टी में अगर कैरी किए ये यूनिक शेप वाले Clutches, तो हर कोई हो जाएगा आपके लुक का कायल

किसी भी लुक को क्लासी बनाने के लिए बेहद ख़ास और सरल तरीका है एक स्टाइलिश क्लच. चाहे कोई त्योहार हो यह पार्टी, ये क्लच सभी आउटफिट के साथ मैच कर जाएंगे. आपको ग्लैमर लुक देने के लिए ये शिमर-शाइनिंग वाले क्लच एकदम परफेक्ट हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 min
पार्टी में अगर कैरी किए ये यूनिक शेप वाले Clutches, तो हर कोई हो जाएगा आपके लुक का कायल
खुद को देना चाहती हैं ग्लैमरस लुक, ये Clutches करेंगे आपकी पूरी मदद : freepik

आज के इस फैशन विद फ्यूज़न के दौर में महिलाएं हमेशा खुद को सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं. आउटफिट और ज्वेलरी पर तो सभी का ध्यान जाता ही है, पर वहीं, अगर आप एक ग्लैमरस लुक वाला क्लच कैरी करें, तो आप बिल्कुल रॉयल और आकर्षक नजर आ सकती हैं. फैशन लवर्स के लिए Myntra लेकर आया है Clutches के ढेर सारे शानदार कलेक्शन, ये आपके हर तरह के आउटफिट से मैच करने के लिए एकदम तैयार हैं.

अगर आप चाहती हैं कि लोग आपके फैशन के दीवाने हो जाएं, तो ये खूबसूरत और स्टाइलिश क्लच आपके वार्डरॉब में जरूर होने चाहिए. Myntra पर उपलब्ध ये शानदार clutches ऑर्डर करना बिल्कुल भी मिस ना करें. यहां आपको एक से बढ़कर एक आकर्षक लुक वाले क्लच आसानी से मिल जाएंगे.

खुद को देना चाहती हैं ग्लैमरस लुक, ये Clutches करेंगे आपकी पूरी मदद 

1. HAUTE SAUCE by Campus Sutra Embellished Box Clutch

सिल्वर कलर का ये शाइनी एम्बेलिशड क्लच दिखने में जितना सुन्दर है, उतना ही आकर्षक भी है. अगर यह क्लच लेकर आप किसी भी पार्टी में जाएं, तो जाहिर सी बात है कि लोग आपके फैशन सेन्स के दीवाने जरूर बन जाएंगे. इसको कलाई में पहन आप खुद को एक रॉयल लुक दे सकती हैं.

2. HAUTE SAUCE by Campus Sutra Textured Box Clutch

HAUTE SAUCE का ये स्टाइलिश Gold-toned टेक्सचरड क्लच आपके हर आउटफिट से मैच हो जाता है. पार्टी हो या फेस्टिवल किसी भी लुक को ख़ास बनाने के लिए ये क्लच बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

3. HAUTE SAUCE by Campus Sutra The Discotheque Embellished Box Clutch

HAUTE SAUCE का यह Black & gold-toned एम्बेलिशड क्लच काफी अट्रैक्टिव लुक में मिल रहा है. इसको आप अपने कम्फर्ट के अनुसार कलाई या शोल्डर पर बड़े आसानी से कैरी कर सकती हैं.  

4. HAUTE SAUCE by Campus Sutra The Columner Box Clutch

अगर आप पार्टी में कैरी करने के लिए किसी ऐसे क्लच की तलाश में हैं, जिसकी वजह से आप भीड़ से बिलकुल अलग दिखें, तो यह सिल्वर कलर की सॉलिड बॉक्स क्लच आपकी तलाश को पूरी करने के लिए एकदम तैयार है. यह आकर्षक सिल्वर कलर में मिल रहा है. इसकी चेन को आप अपने अनुसार स्टाइल कर सकती हैं.

5. HAUTE SAUCE by Campus Sutra Box Clutch

ट्रेडिशनल वियर हो या पार्टी वियर, किसी भी लुक को कंपलीट करने के लिए गोल्डन कलर का यह क्लच एकदम परफेक्ट है. ये देखने में जितना सिंपल है असल में उतना ही आकर्षक है.


अगर आप भी खुद को एक खूबसूरत और एलिगेंट लुक देना चाहती हैं, तो ये क्लच आपकी मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसकी शाइनी मेटैलिक फिनिशिंग इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना रही है. अगर इन क्लच को आप कैरी करती हैं, तो लोगों की नजर आपसे हटेगी नहीं. किसी भी खास मौके पर कैरी करने के लिए ये क्लच एकदम परफेक्ट है.  

Topics mentioned in this article
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com