खूब सुर्खियां बटोर रहा Shehnaaz Gill का ये लेटेस्ट इंटरव्यू, बोलीं- 'जब हम किसी को प्यार करते हैं...'

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काम पर दोबारा लौट आई हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म हौंसला रख के प्रमोशन में बिजी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शहनाज गिल का इंटरव्यू हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शहनाज गिल अब धीरे-धीरे अपनी नॉर्मल लाइफ की तरह बढ़ रही हैं. अपने खास दोस्त और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही वो चुप सी गई थीं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना छोड़ दिया था. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की अब एक पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' आ रही है और वो इसी के प्रमोशन में इन दिनों व्यस्त हैं. शहनाज और फिल्म की टीम ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने इमोशनल अटैचमेंट के बारे में खुलकर अपनी बात रखी है. ()

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि फिल्म हौंसला रख में निभाए गए किरदार उनके रियल लाइफ का कितना परसेंट हैं. इसके जवाब में शहनाज कहती हैं: "इस कैरेक्टर का 40 परसेंट मैं रियल हूं." शहनाज गिल ने आगे कहा, "जब हम किसी को प्यार करते हैं, तो उसके साथ जो अटैचमेंट होती है, तो वो अटैचमेंट के हिसाब से मैंने वो रेशियो निकाला. प्यार जो है ना, मतलब मां का जो प्यार होता है ना, जो मां को ही पता है. और मैं मां वाला प्यार फील कर सकती हूं क्योंकि मेरी मां मुझे कितना प्यार करती है."

Advertisement

इंटरव्यू में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने जिस तरह से प्यार को लेकर अपनी बातें रखी हैं. उससे सिडनाज के फैन्स को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी बॉन्डिंग की याद आ गई. फैन्स कॉमेंट के जरिए खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि फिल्म 'हौंसला रख' में शहनाज गिल मां का किरदार निभा रही हैं. उनकी यह फिल्म आगामी 15 अक्टूबर यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है

Advertisement

Sardar Udham Review: जानें कैसी है एक जांबाज देशभक्त पर बनी फिल्म

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?