Saunkan Saunkne Box Office Collection Day 2: सरगुन मेहता और निमरत खेड़ा की फिल्म की धूम, दो दिन में कमाए इतने करोड़

Saunkan Saunkne Box Office Collection Day 2: सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं. हाल ही में रणबीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार रिलीज हुई है साथ ही पंजाबी फिल्म सौंकन सौंकने रिलीज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Saunkan Saunkne: सौंकन सौंकने पंजाबी फिल्म दे रही है बॉलीवुड फिल्म को टक्कर
नई दिल्ली:

Saunkan Saunkne Box Office Collection Day 2: सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं. हाल ही में रणबीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार रिलीज हुई है साथ ही पंजाबी फिल्म सौंकन सौंकने रिलीज हुई है. इस फिल्म में सरगुन मेहता, एमी विर्क हैं दोनों ने ही फिल्म में धमाल मचा दिया है. किस्मत 2 के बाद अब दोनों ही लोग साथ में नजर आए हैं. यह फिल्म रिलीज होते ही चारों तरफ छा गई है. इस फिल्म ने पहले ही दिन धमाल मचा दिया है. यह फिल्म कई बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर दे रही है. 

सौंकन सौंकने के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्ड वाइड 4.20 करोड़ रुपये का है. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. दूसरे दिन फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 6 करोड़ का तगड़ बिजनेस किया है. यानी की फिल्म की टोटल कमाई अब 10.20 करोड़ हो गई है. इस भारी प्यार को लेकर सरगुन मेहता ने अपने इंस्टा पर इसे लेकर पोस्ट किया है. 

आपको बता दें की इस फिल्म को लेकर लगातार लोगों की बधाईयां आ रही हैं.  
 

VIDEO: साथ-साथ दिखे रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: 'दिल्‍ली 'आपदा' नहीं, विकास की धारा चाहती है', AAP पर बरसे PM Modi