Sapna Choudhary के नए सॉन्ग 'लख्मी चंद की टेक' का यूट्यूब पर धमाल, दिल जीत लेगा सादगी भरा अंदाज- देखें Video

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का लेटेस्ट गाना 'लख्मी चंद की टेक' रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी के साथ आशीष नेहरा नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी का लेटेस्ट सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मच जाती है. ऐसा ही कुछ उनके नए सॉन्ग के साथ भी हुआ है. फैंस उनके लेटेस्ट वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं अब उनका एक शानदार गाना 'लख्मी चंद की टेक' (Lakhmichand Ki Tek) रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) के साथ आशीष नेहरा नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट वीडियो में सपना देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है और सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke Gane) का सादगी भरा अंदाज भी फैन्स को पसंद आ रहा है.

सपना चौधरी  (Sapna Choudhary Video) के गाने में देखा जा सकता है कि सपना गांव की सीधी-सादी महिला के क्रदार में नजर आ रही हैं. ऑफ व्हाइट सूट और हरी बिंदी उनपर काफी जंच रही है. हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस गाने को शेयर करते हुए लिखा- "हमारा नया गाना लख्मीचंद की टेक रिलीज हो गया  है. उम्मीद है कि मेरे सभी की तरह आप इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे. आपका प्यार हमेशा ही ऐसे ही बना रहे."

'लख्मी चंद की टेक' (Lakhmichand Ki Tek) गाने में सोमवीर कथूरवाल ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में म्यूजिक गुलशन ने दिया है. वहीं इस गाने को नवीन विशू ने लिखा है. इस गाने को अनीश ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी का गाना 'घागरा' काफी पसंद किया गया था. इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.