सपना चौधरी ने राखी सावंत को सिखाया अपने पॉपुलर गाने पर डांस, वीडियो 80 लाख के पार

सपना चौधरी और राखी सावंत का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सपना अपने पॉपुलर गाने पर राखी को डांस सिखाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सपना चौधरी और राखी सावंत का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

हरियाणा की डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली सपना चौधरी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी पॉपुलेरिटी का अंदाजा उनके नए और पुराने गानों के तेजी वायरल होने से लगाया जा सकता है. अब ऐसे में जब एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत भी सपना चौधरी के साथ मिल जाएं तो वीडियो में चार चांद लग ही जाएंगे. जी हां, सोशल मीडिया पर सपना चौधरी और राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना और राखी उनके मोस्ट पॉपुलर गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों का एनरजेटिक डांस इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो पर अभी तक 8.8 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. साथ ही 49 हजार लोगों ने यह वीडियो लाइक की जा चुकी है. सपना चौधरी और राखी सावंत की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी की लिस्ट में शुमार हो गई है. 

आपको बता दें कि सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. सपना को बिग बॉस सीजन 11 में बतौर कंटेस्टेंट देखा जा चुका है वहीं राखी की बात करें तो उन्होंने बॉस सीजन 14 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था. हाल ही में उनका गाना ड्रीम में एट्री रिलीज हुआ है जिसे लेकर वे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test Breaking News: Birmingham में Team India की ऐतिहासिक जीत, 336 रनों से जीता मैच