Sapna Choudhary ने 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपना चौधरी का 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर धमाकेदार डांस
नई दिल्ली:

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने देसी डांस के लिए याद की जाती हैं. उनकी लोकप्रियता का ग्राफ इतना हाई है कि फैंस उनके नए और पुराने दोनों की गानों पर प्यार बरसाते हैं. अपने गजब के अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. सपना चौधरी का एवरग्रीन सॉन्ग  'तेरी आंख्या का यो काजल' पर उनके डांस मूव्स शायद ही कोई भूल पाए. सपना की ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी सफेद रंग के सूट में नजर आ रही हैं और डांस कर रही हैं. इस वीडियो में सपना अपने मोस्ट पॉपुलर गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. सपना के डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती हैं. इन दिनों भले ही सपना स्टेज परफॉर्मेंस ना दे रही हों लेकिन उनके डांस वीडियोज फैंस को कभी मायूस नहीं होने देते. 

सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और कई कतार में हैं. सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई. सपना चौधरी बाद में 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए. 

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा