सपना चौधरी घूंघट ओढ़े हरियाणवी सॉन्ग पर यूं थिरकीं, लेटेस्ट वीडियो ने मचाया दिया तहलका

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का धमाका
नई दिल्ली:

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी बेहतरीन डांस के कारण अब पूरे देश में मशहूर हैं. उनके सभी डांस वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं. अब सपना चौधरी का फिर से एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी सॉन्ग पर स्टेज पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. इस दौरान सपना चौधरी की परफॉर्मेंस को देखने भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) का यह डांस वीडियो हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने लेटेस्ट डांस वीडियो को आज ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो को कुछ ही देर में डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है: 'लखीमचंद की टेक.' वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना के डांस परफॉर्मेंस से प्रभावित लोग उन्हें खूब चीयर कर रहे थे. सपना वीडियो में एक से बढ़कर एक डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया,' 'बगड़ो' और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हुए हैं. उन्होंने हरियाणा की एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी प्रोग्रामो में रागिनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थीं. उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में आ चुकी हैं और चर्चित कंटेस्टेंट रही थीं.

यह भी वीडियो: Dhamaka Movie Review: कार्तिक आर्यन की धुआंदार परफॉर्मेंस, सधा हुआ डायरेक्शन

Featured Video Of The Day
America Tariff on China: चीन के बाद अब Pharma पर ट्रंप की नजर, एक एलान से मचा दुनिया में हड़कंप