सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने पंजाबी से लेकर भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों तक में मचाया हंगामा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सपना चौधरी ने फिर मचाया तहलका
डांस वीडियो हो रहा वायरल
कमाल का किया है डांस
भैंस पर सवार हुए खेसारी लाल यादव को देख काजल राघवानी हुईं इम्प्रेस, बोलीं,‘बलम जी लव यू’
सपना चौधरी ने ओढ़ा तिरंगा, जोर-जोर से लगाए जय हिंद के नारे...देखें Video
सपना चौधरी का ये वीडियो पंजाबी अवार्ड्स के दौरान का है, जिसमें कई नामचीन हस्तियों के अलावा बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन भी नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं और 'मेरी कमर हिले तो डोले सारा हरियाणा' सॉन्ग पर इस तरह थिरक रही हैं कि उनके फैन्स हैं कि वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. सपना चौधरी के कुछ सिग्नेचर स्टेप्स हैं जिनके लिए उनके चाहने वाले क्रेजी हैं, वो स्टेप्स भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं.
सपना चौधरी ने WWE के रिंग में लगाए ऐसे ठुमके, चित हो गए सारे पहलवान; देखें Video
सपना चौधरी जब से बिग बॉस में हिस्सा लेकर लौटी हैं वे पूरे देश की चहेती बन गई हैं. बॉलीवु़ड से लेकर भोजपुरी, पंजाबी जैसी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने लिए एक मुकाम हासिल कर लिया है. कुछ दिन पहले उनकी पहली भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' रिलीज हुई थी, जिसमें सपना चौधरी ने स्पेशल सॉन्ग किया था. इसके बाद वे एक पंजाबी सॉन्ग में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के साथ नजर आई थीं और इसे खूब पसंद भी किया गया था. सपना चौधरी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं और उन्होंने अभय देओल की फिल्म 'नानू की जानू' में डांस किया था. अभी सपना चौधरी के और धमाके आने बाकी हैं क्योंकि ये तो बस शुरुआत है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India