Sapna Choudhary ने 'निकर निकर में' हरियाणवी सॉन्ग पर डांस से मचाया धमाल, देखें वायरल Video

देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने मचाया धमाल
नई दिल्ली:

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने स्टेज शो से खूब धमाल मचाती हैं. उनके शो में भारी संख्या में भीड़ जुटती है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. सपना चौधरी का एक थ्रोबैक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) 'निकर निकर में' (Nikkar Nikkar Mein) हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) पर जोरदार डांस कर रही हैं.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके डांस परफॉर्मेंस को देखने भारी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी. सपना चौधरी के इस थ्रोबैक वीडियो को सपना एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सपना चौधरी के इस वीडियो पर उनके फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ एंड टीवी की क्राइम सीरीज 'मौका-ए-वारदात' में नजर आ रही हैं. सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई. सपना चौधरी बाद में 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए. 

Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment Project: Bomby High Court ने Adani Group को दिया गया Tender रखा बरकरार