सपना चौधरी ने 'मैं तेरी नचाई नाचूं' हरियाणवी सॉन्ग पर मचाया धमाल, बार-बार देखा जा रहा डांस Video

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपना चौधरी का धमाल
नई दिल्ली:

देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी हमेशा ही अपने डांस परफॉर्मेंस से धमाल मचाती आई हैं. लेकिन इन दोनों लॉकडाउन की वजह से उनके स्टेज शो नहीं हो पा रहे हैं. फिर भी सपना चौधरी के थ्रोबैक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं. सपना चौधरी का ऐसा ही एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग 'मैं तेरी नचाई नाचूं' पर डांस कर रही हैं.

सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को सपना एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे भी सपना के डांस शो पूरे देश में मशहूर हैं. उनके शो में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है.

सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और कई कतार में हैं. सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई. सपना चौधरी बाद में 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए. 
 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला