Sapna Choudhary ने देसी अंदाज में हरियाणवी सॉन्ग पर यूं किया डांस, वायरल हुआ Video

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का वीडियो
नई दिल्ली:

देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अब स्टेज शो के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपने डांस वीडियो के जरिए धमाल मचाती हैं. सपना इन दिनों नियमित अंतराल पर डांस वीडियो शेयर कर रही हैं. उनके वीडियो पर फैन्स भी जमकर प्यार लुटाते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो देसी अंदाज में गांव के लोकशन में डांस कर रही हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पीले सूट में हरियाणवी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनका यह वीडियो किसी गाने की शूटिंग के दौरान की ही दिखाई पड़ता है. उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में उस गाने का नाम लिखा है, जिसपर वो डांस कर रही हैं. सपना के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Advertisement

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और कई कतार में हैं. सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई. सपना चौधरी बाद में 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: North India में गर्मी का कहर! 20 शहरों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान | April | IMD