Sapna Choudhary ने हरियाणवी सॉन्ग 'घाघरा' पर यूं लगाए ठुमके, बार-बार देखा जा रहा Video

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपना चौधरी (Sapna Choudhary)
नई दिल्ली:

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने डांस स्टाइल और अंदाज से फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सपना चौधरी के इन दिनों एक से एक हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं, जिसमें डांस के अलावा वो अपनी एक्टिंग का जादू भी बिखेर रही हैं. अब सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'घाघरा' (Ghaghara) पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें में वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वीडियो में सपना चौधरी के एक्सप्रेशन फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं. साथ ही वो वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि 'घाघरा' (Ghaghara) हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) इन दिनों सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचाए हुए है.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रवि किशन और मनोज तिवारी के साथ एंड टीवी की क्राइम सीरीज 'मौका-ए-वारदात' में नजर आ रही हैं. सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई. सपना चौधरी बाद में 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए. 

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ