Sapna Choudhary ने हरियाणवी सॉन्ग 'अलट पलट' पर किया डांस, देखें Video

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने लेटेस्ट डांस वीडियो में हरियाणवी सॉन्ग 'अलट पलट (Aalt Palat New Haryanvi Song)' पर परफॉर्म कर रही हैं...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने 'अलट पलट' सॉन्ग पर किया डांस
नई दिल्ली:

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपना लेटेस्ट डांस वीडियो यूट्यूब पर फैन्स के साथ शेयर कर दिया है. सपना चौधरी इस वीडियो में हरियाणवी सॉन्ग 'अलट पलट (Aalat Palat New Haryanvi Song)' पर परफॉर्म कर रही है, और वहां उनके फैन्स की जबरदस्त भीड़ भी मौजूद है. यही नहीं, जिस स्टेज पर हरियाणा की डांसिंग क्वीन डांस कर रही हैं, वह स्टेट भी पूरी तरह से भरा पड़ा है और वहां ढेरों लोग मौजूद हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Ke Gane) ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. 

Sapna Choudhary जब खली के साथ उतरीं WWE के रिंग में, जबरदस्त अंदाज में किया डांस- देखें Video

Sapna Choudhary ने घर में ही 'चटक मटक' हरियाणवी सॉन्ग पर किया लाजवाब डांस, देसी क्वीन का Video वायरल

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जिस 'अलट पलट (Aalat Palat New Haryanvi Song)' पर डांस कर रही हैं उसके सिंगर सोमवीर कथूरवाल हैं और इसके लिरिक्स संजीत सरोहा ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक डायरेक्टर अरविंद जांगिड़ हैं. इस वीडियो को सपना चौधरी के यूट्यूब चैनल 'देसी क्वीन सपना चौधरी (Desi Queen Sapna Choudhary)' पर अपलोड किया गया है और इसे अभी तक 31 हजार बार देखा जा चुका है. 

Sapna Choudhary ने हरियाणवी सॉन्ग 'इंग्लिश मीडियम' पर डांस से मचाया धमाल, देसी क्वीन का Video वायरल

सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Video) के इस डांस वीडियो पर उनके फैन्स के कमेंट्स आ रहे हैं और वह उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सपना चौधरी की एक फैन ने कमेंट किया है, 'हैली दी, आप बहुत क्यूट लग रहे हो और आपका डांस तो मुझे बहुत बहुत अच्छा लगता है, लव यू दी...' वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है, 'कमाल सपना दी...आप टैलेंटेड क्वीन हैं.' इस तरह देसी क्वीन फैन्स का खूब दिल जीत रही हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution