हरियाणवी सिंगर Renuka Panwar का ‘Dj पे नाचूंगी’ गाने पर दिखा स्वैग, जींस-शर्ट में किया धमाकेदार...देखें Dance Video

रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का यह लेटेस्ट डांस वीडियो वायरल होने लगा है, जिसमें वे बड़े ही स्वैग के साथ ‘डीजे पे नाचूंगी’ गाने पर डांस कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रेणुका पंवार (Renuka Panwar) डांस वीडियो
नई दिल्ली:

मशहूर हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) सोशल मीडिया में आए दिन तहलका मचाती रहती हैं. अपने धमाकेदार गाने और डांस से रेणुका पंवार अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. उनके फैंस को भी उनके नए गानों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. रेणुका पंवार (Renuka Panwar Dance) तो कई बार सपना चौधरी तक को टक्कर देती हुईं नजर आती हैं. तभी तो इंस्टाग्राम पर रेणुका के 3 लाख 68 हजार से भी अधिक फॉलोवर्स हैं. इसी क्रम में एक बार फिर रेणुका पंवार का लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. 

अक्सर ट्रेडिशनल ड्रेस में डांस करने वालीं रेणुका (Renuka Panwar Dance Video) का इस गाने में वेस्टर्न लुक देखने को मिल रहा है. रेणुका ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे ‘डीजे पे नाचूंगी' गाने पर स्वैग के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगर ब्लू जींस, व्हाइट टी-शर्ट और लॉन्ग नीयन ग्रीन शर्ट में बड़े ही जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं. दरअसल, रेणुका (Renuka Panwar Songs) जिस गाने पर डांस कर रही हैं, वह उनका अपकमिंग सॉन्ग है, जिसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कैप्शन भी दिया है. रेणुका के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

बात करें सिंगर की तो, रेणुका पंवार (Renuka Panwar Video) हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को अब तक कई हिट गाने दे चुकी हैं. उनका ‘52 गज का दामन' गाना सुपरहिट हुआ था. बीते दिनों ही अंजलि राघव का ‘छोटी काली' नाम का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें रेणुका पंवार ने भी अपनी आवाज दी है. इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: सोनू-मोनू गैंग ने बाहुबली अनंत सिंह पर करदी 70 राउंड फायरिंग! क्या है विवाद?