Renuka Panwar ने 'लाल दुपट्टा' गाने पर किया डांस, वायरल हुआ '52 गज का दामन' की सिंगर का Video

रेणुका पंवार (Renuka Panwar) अपनी गायकी के लिए खास जानी जाती हैं, गाने के साथ ही इन दिनों उनके डांस वीडियो भी खास सुर्खियों में बने हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सलमान खान के गाने पर डांस करती दिखीं रेणुका पंवार (Renuka Panwar)
नई दिल्ली:

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर हैं. उनकी आवाज ने लोगों को दीवाना बना दिया है. शादी हो या पार्टी आजकल रेणुका पंवार के गानों ने डीजे पर धूम मचा दी है. 19 साल की रेणुका पंवार सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे सलमान खान (Salman Khan) के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. फैंस को रेणुका पंवार (Renuka Panwar Video) का यह वीडियो खास पसंद आ रहा है. 

दिलेर खरकिया के साथ किया रेणुका ने डांस
'52 गज का दामन' सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar Songs) की पॉपुलेरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. उनके एक के बाद एक गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं. वहीं इन दिनों रेणुका सोशल मीडिया पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करते दिखी गई हैं. फैंस को अब रेणुका के गाने के साथ ही उनके डांस वीडियो भी काफी पसंद आते हैं. हाल ही में रेणुका ने सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के गाने 'लाल दुपट्टा' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वे दिलेर खरकिया के साथ दिखाई दे रही हैं. फैंस इस वीडियो पर कमेंट कर रेणुका के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. वहीं दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छा गई है. 

Advertisement
Advertisement

 52 गज का दामन पर किया शानदार डांस 
बता दें कि इससे पहले रेणुका पंवार (Renuka Panwar)  का '52 गज का दामन' गाने पर डांस का वीडियो पसंद किया गया था. इस वीडियो में रेणुका नीले रंग की गाउन और शाइनी मेकअप में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story