हरियाणवी सिंगर Renuka Panwar का हो गया 'BP High' तो अब वायरल हो रहा Video

रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने सॉन्ग 'बीपी हाई' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने अपने अंदाज से सभी को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैंन फॉलोइंग है. '52 गज का दामन' की सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar Songs) के हरियाणवी गाने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा देते हैं. फैंस उनके लेटेस्ट वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में रेणुका पंवार ने वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो पर फैंस द्वारा जमकर प्यार लुटाया रहे हैं. रेणुका पंवार (Renuka Panwar)  के अनोखे अंदाज ने फैंस को क्रेजी कर दिया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि रेणुका पंवार (Renuka Panwar Songs) अपने पॉपुलर गाने 'बीपी हाई' पर एक्सप्रेशन दे रही हैं. फैंस उनके स्टाइल की तारीफ करते थक नहीं रहे  हैं इस वीडियो पर अभी तक 59 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट कर रेणुका की तारीफ करते हुए लिखा-'एक्सप्रेशन क्वीन' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'प्रांजल दहिया के साथ आपके डांस वीडियो का इंतजार है.' सिंगर के इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट की बौछार हो रही है. 


आपको बता दें कि रेणुका ने '52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman)' 'छन-छन' जैसे धमाकेदार गाने गाकर अपनी अलग पहचान बना ली है. फैंस उनकी आवाज के दीवाने हो गए हैं. फैंस जमकर उनके हरियाणवी गानों (Haryanvi Songs) पर प्यार लुटाते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के साथ उनकी जोड़ी खास पसंद की जाती है. रेणुका पंवार (Renuka Panwar) इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने दे चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?