अर्पिता बंसल पंजाब की एक जानी-मानी सिंगर हैं, जिनके गानों को लोग लाखों की तादाद में सुनना पसंद करते हैं. अब अटक कई हिट गानों को इन्होंने अपनी सुरीली आवाज दी है. बीते कुछ समय में अर्पिता पंजाबी गानों की दुनिया में एक अनमोल सितारा बनकर उभरी हैं. अर्पिता ने 10 साल की उम्र में ही शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था. हाल ही में रिलीज हुआ अर्पिता का नया गाना यूट्यूब की दुनिया मे धूम मचा रहा है. इस गाने का नाम है 'लारे', जो 2 हफ्ते पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ और इन 2 हफ्तों के अंदर ही इस म्यूजिक वीडियो ने 62 लाख से ज़्यादा व्यूज एवं 1.6 लाख से अधिक लाइक्स बटोर लिए हैं.
White Hill Music नाम के यू-ट्यूब चैनल पर यह गाना रिलीज हुआ है, जिस पर 2.11 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं. इस गाने के कमेंट सेक्शन में लोग इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो इस गाने को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक वीडियो घोषित कर दिया है. इस बात में कोई दो राय नहीं कि अपने लेटेस्ट रिलीज से अर्पिता ने लाखों लोगों के दिल जीत लिए हैं. हालांकि ऐसा पहली बार नही हुआ है. इससे पहले वर्ष 2020 में अर्पिता बंसल के गाने 'यारा' ने भी करोड़ों दिलो पर राज किया था.
अर्पिता के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 16 अप्रैल, 1975 को नाभा, पंजाब में हुआ था. साल 2020 में अर्पिता का पहला गाना 'यारा' Times Music के साथ प्रकाशित हुआ था, जिसके बाद वे अपनी शानदार गायिकी से लोगों के दिलों में उतर गईं. आज भी सिंगर लगातार नए-नए और हिट गाने देकर दर्शकों के दिलो पर राज कर रही हैं. इसके साथ ही अर्पिता बंसल कई सामाजिक कार्यो से भी जुड़ी रहती हैं. वे कई बच्चों को नैतिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाती हैं. आज सिंगर का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने गुरुकुल के बच्चों के साथ वक्त बिताकर इसे और भी खास बना दिया.