Neeru Bajwa ने पंजाबी गाने पर पेड़ों के ईर्द-गिर्द झूमकर किया डांस, Video देख मिस पूजा बोलीं- मारोगे क्या?

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने पंजाबी गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया में यह बहुत वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं. नीरू बाजवा को पहले सोशल मीडिया में शायद ही कभी कोई फोटो या वीडियो पोस्ट करते हुए देखा जाता था, लेकिन अब वे सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हो गई हैं. उनके फोटो और वीडियो हमेशा सामने आते रहते हैं. नीरू बाजवा (Neeru Bajwa Dance Video) ने अपना डांस करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किया है, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. नीरू बाजवा (Neeru Bajwa Instagram) अपने इस वीडियो में एक पंजाबी गाने पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) इस वीडियो में पंजाबी की मशहूर सिंगर सुरिंदर कौर के मशहूर गाने 'अग पानिया च' पर डांस कर रही हैं और इस उन्होंने अपने फेवरिट सॉन्ग भी बताया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा भी है- मेरा सबसे फेवरेट गाना. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब तक 51 हजार से भी अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. मशहूर पंजाबी सिंगर मिस पूजा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, मारोगे क्या.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीरू बाजवा (Neeru Bajwa Films) की इसी साल ‘पानी छ मधानी (Paani Ch Madhaani)', ‘फट्टे दिन्डे चक पंजाबी (Phatte Dinde Chakk Punjabi)' और स्नोमैन ‘(Snowman) जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.'

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article