Neeru Bajwa बर्फीले मैदान में 'ओ मेरी चांदनी' गाने पर डांस करती आईं नजर- देखें क्यूट Video

एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है
नई दिल्ली:

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीरू बाजवा (Neeru Bajwa Video) बर्फ के बीचोंबीच डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नीरू बाजवा पिंक कलर की जैकेट पहने 'ओ मेरी चांदनी (O Meri Chandani Song)' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में नीरू बाजव काफी खूबसूरत लग रही हैं. 


इस वीडियो में नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) का अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मुझे यह करना ही था, मेरी पसंदीदा फिल्म." नीरू बाजवा के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

बता दें कि एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) पंजाबी फिल्म 'मेल करा दे रब्बा' और 'जिन्ने मेरा दिल लुटया' शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं. नीरू बाजवा ने करियर की शुरुआत 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से की थी. नीरू बाजवा टेलीविजन पर भी नजर आ चुकी हैं और 2003 में 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' सीरियल में दिखी थीं, फिर वे 'अस्तित्व...एक प्रेम कहानी' में आईं और फिर 'गन्स ऐंड रोजेज' जैसी सीरियल्स में भी दिखीं. नीरू बाजवा का सॉन्ग 'लौंग लाची' भी यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?