नीलम गिरी का नया छठ सांग 'अरघ के बेरा' रिलीज, देखें Video

भोजपुरी इंडस्ट्री में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का नया गाना रिलीज हो चुका है, इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीलम गिरी का नया रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी इंडस्ट्री में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. नीलम आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. उनके सोशल मीडिया बनाए हुई रील ट्रेंड करती है. इस बीच नीलम गिरी के कई छठ गीत यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए हैं. अब उनका नया छठ गीत 'अरघ के बेरा' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें सिंगर नेहा राज ने अपनी मधुर आवाज दी है.


सांग रिलीज होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. सांग में नीलम गिरी का देसी लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'अरघ के बेरा' का निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है. सांग बड़े ही भव्य तरीके से निदेशक गोल्डी जायसवाल ने फिल्माया है. 'अरघ के बेरा' गीत में नीलम गिरी सूर्य को अरघ देने के लिए उनका इंतजार करती हुई नजर आ रही है.


वे पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. गीतकार यादव राज के बोलो को संगीतकार रौशन राज ने संगीत से सजाया है, वही इसे कोरियोग्राफर बोबी जैक्सन कोरियोग्राफ किया है. एडिटर मीत जी,प्रोडक्शन हेड पंजक सोनी, जुबेर शाह हैं. सांग के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?
Topics mentioned in this article