सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर मीका सिंह को आया गुस्सा, बोले- मुझे आज पंजाबी होने पर शर्म आ रही है

पंजाब सरकार के 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद ही मनसा में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस पर मीका सिंह का यूं रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर मीका सिंह का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

पंजाब सरकार के 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद ही मनसा में पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हमला उस समय हुआ जब मूसेवाला और उनके दो दोस्त पंजाब में अपने गांव मनसा जा रहे थे. उनकी हत्या के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और जानी-मानी हस्तियों ने अपनी संवेदना जताई. पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दुख जताया और कहा कि मुझे पंजाबी होने पर शर्म आ रही है.

मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैं हमेशा कहता था कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है लेकिन आज मुझे यह बात कहते हुए शर्म आ रही है. एक 28 साल का युवा, इतना लोकप्रिय और इतना शानदार भविष्य, लेकिन सिद्धू मूसेवाला को पंजाब में पंजाबियों ने ही कत्ल कर दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उनके परिवार के साथ मेरी दुआएं हैं. पंजाब सरकार से मेरा अनुरोध है कि वह अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. दिल तोड़ने वाला.'

सिद्धू मूसेवाला के साथ मीका सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है, 'तुम्हारी बहुत याद आएगी सिद्धू मूसेवाला...तुम बहुत जल्दी चले गए. लोग हमेशा आपका काम और नाम याद रखेंगे और आपके बनाए गाने भी. आपने उसे खुद बनाया है और उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. रब इना दी आत्मा नूं शांति देवे ते अपने चरणां च निवास बख्शे...सतनाम वाहेगुरु.'

इसे भी देखें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ मिनट पहले का CCTV फुटेज आया सामने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter