Kanika Kapoor ने नए पंजाबी सॉन्ग '2 सीटर कार' से मचाया धमाल, एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का नया सॉन्ग '2 सीटर कार' ( 2 Seater Car) रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का नया गाना हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का जब भी कोई गाना रिलीज होता है इंटरनेट पर धमाल मच जाता है. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) फिर से अपने नए पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) '2 सीटर कार' ( 2 Seater Car) को लेकर फैन्स के बीच आ गई है. कुछ दिन पहले ही उनका यह गाना रिलीज हुआ है. कनिका कपूर (Kanika Kapoor Song) का यह सॉन्ग प्रेमी जोड़े के बीच की बातचीत पर आधारित है. गाने को जबरदस्त लोकेशन पर शूट किया गया है.

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) '2 सीटर कार' (2 Seater Car) को जी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले रिलीज किया गया है. कनिका के अलाना हैप्पी सिंग ने भी गाने में अपनी आवाज दी है. विक्की संधु ने इसके बोल लिखे हैं, जबकि गणेश वाघला का इसमें संगीत है. गाने किस कदर लोकप्रिय हो रहा है इस बात का अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक एक करोड़ 37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

बता दें कि कनिका कपूर (Kanika Kapoor) बॉलीवुड में चिट्टियां कलाइयां (रॉय), लवली (हैप्पी न्यू ईयर), देसी लुक (एक पहेली लीला), प्रेमिका (दिलवाले), डा डा डस्से (उल्टा पंजाब) जैसे गाने गा चुकी हैं. वह हिंदी सिनेमा में गाने बेबी डॉल गाने के लिए प्रसिद्ध हैं. कनिका कपूर का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन अब वह इंग्लैंड की निवासी हैं. 1997 में कनिका जब 18 साल की थीं, तब एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक से उनकी शादी हुई थी और इनके तीन बच्चे भी हुए, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया. कनिका कपूर ने अपने प्रसिद्ध सॉन्ग 'बेबी डॉल' के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और द ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवॉर्ड्स (जीआईएमए) 2015 जीता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Health Update: किस बात से परेशान हैं शारदा सिन्हा? ICU से बेटे को क्या दिया आदेश?