'हनीमून' में नजर आएंगी जैस्मिन भसीन, गिप्पी ग्रेवाल के साथ लगेगा कॉमेडी का छौंक

जैस्मिन भसीन पंजाबी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. उनकी फिल्म गिप्पी ग्रेवाल के साथ होगी और इसका नाम है हनीमून.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'हनीमून' में नजर आएंगी जैस्मिन भसीन, गिप्पी ग्रेवाल के साथ लगेगा कॉमेडी का छौंक
पंजाबी फिल्मों में काम करेंगी जैस्मिन भसीन
नई दिल्ली:

भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा, विकी बहरी की फिल्म 'हनीमून' की शूटिंग आज से शुरू कर दी गई है. अमरप्रीत जी एस छाबडा द्वारा निर्मित इस पंजाबी रॉम कॉम फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मिन भसीन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के लीड एक्टर्स, डायरेक्ट, प्रोड्यूसर हरमन बावेजा और विक्की बहरी ने एक स्नीक पीक साझा की जिसमें वे हाथ में क्लैपबोर्ड लिए नजर आए जिस पर मुहुर्त लिखा हुआ था, और साथ ही यह जानकारी साझा की कि उन्होंने आज से फिल्म की शूटिंग पंजाब में शुरू कर दी है.

'हनीमून' यह फिल्म एक नए जोड़े दीप और सुख की कहानी है जिनकी नई नई शादी हुई है, जो अपने हनीमून पर जाना चाहते हैं, परंतु दीप की भोलीभाली, और एक्सटेंडेड फैमिली को हनीमून के बारे में कुछ भी नही पता होता है, वे कभी भी अपने गांव से बाहर नहीं निकले हैं. इस प्रकार 16 लोग एक साथ हनीमून पर जाते हैं, जो केवल लवबर्ड्स के लिए होती है, और इस तरह एक हंसी से भरपूर यात्रा शुरू होती है.

टी-सीरीज फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो प्रोडक्शन की फिल्म 'हनीमून' में गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन अहम भूमिका में नजर आएंगे. अमरप्रीत जी एस छाबड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भुषण कुमार, कृष्णा कुमार, हरमन बावेजा और विक्की बहरी द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Stampede Case के बाद Allu Arjun ज्वाइन करेंगे Politics? परदा Vs पॉलिटिक्स की 4 सुपरहिट कहानियां