दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया ‘होंसला रख’ का नया गाना ‘ललकारे’, अपने देसी ठुमके से सोनम बाजवा पर भारी पड़ीं शहनाज गिल

फिल्म ‘होंसला रख’ का एक नया गाना ‘ललकारे’ दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ सोनम बाजवा और शहनाज गिल दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
होंसला रख का नया गाना 'ललकारे' रिलीज
नई दिल्ली:

दिलजीत दोसांझ, शहनाज गिल और सोनम बाजवा स्टारर पंजाबी फिल्म ‘होंसला रख' दो दिनों बाद यानी कि 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का दर्शक कबसे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खासकर शहनाज कौर गिल को फिल्म में काम करते हुए देखने के लिए उनके फैन्स कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद लोग शहनाज गिल को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. फिल्म ‘होंसला रख' का एक नया गाना ‘ललकारे' दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ सोनम बाजवा और शहनाज गिल दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा है, ‘#HonslaRakh 3 दिनों बाद...करो एंजॉय गाना आ गया. इस फ्राइडे'. दिलजीत दोसांझ द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं. शहनाज गिल इस गाने में गोल्डन कलर की ड्रेस में जहां कमाल दिख रही हैं, वहीं सोनम बाजवा भी अपने खूबसूरत लुक से फैन्स का दिल जीत रही हैं. वीडियो में दोनों को जबरदस्त डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. गाने में शहनाज गिल ठुमके लगाते हुए भी दिखाई दे रही हैं.

दिलजीत दोसांझ के इस वीडियो को कुछ ही देर में 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. फैन्स इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘दिलजीत और शहनाज साथ में अच्छे लग रहे हैं'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘शहनाज आग लगा रही है'. अधिकतर लोग कमेंट्स में शहनाज गिल को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Featured Video Of The Day
UP High Alert On Juma Namaz: जुमे के दिन यूपी में दिनभर रही सख्ती, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही अलर्ट