Dharmendra Punjabi Movies: बॉलीवुड ही नहीं पंजाबी फिल्मों में भी सुपरस्टार हैं धर्मेंद्र, एक मूवी ने की थी बजट की चार गुना कमाई

Dharmendra Punjabi Movies: पंजाब का पुत्तर धर्मेंद्र एक तरफ तो हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ता रहा. दूसरी तरफ पंजाबी फिल्मों में भी नजर आया. जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharmendra in Punjabi Movies: धर्मेंद्र ने इन पंजाबी फिल्मों में किया है काम
नई दिल्ली:

Dharmendra Punjabi Movies List: धर्मेंद्र बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर हैं जो बहुत साल पहले ही हिंदी फिल्म स्क्रीन पर टॉपलेस नजर आ चुके हैं. हिंदी फिल्म एक्टर को जब बॉडी बनाने का हुनर भी नहीं पता था. उस दौर में धर्मेंद्र ऊंचे डील डौल, भारीभरकम कद काठी और सुडोल शरीर के साथ हिंदी सिनेमा में मौजूद थे. जो एक्शन मूवीज में भी लाजवाब लगते थे. रोमांस में जिनका कोई मुकाबला नहीं था और कॉमेडी भी गजब की करते थे. पंजाब का ये पुत्तर एक तरफ तो हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ता रहा. दूसरी तरफ पंजाबी फिल्मों में भी नजर आया जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद भी किया.

धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों में हिट स्टार रहे लेकिन पंजाबी और पंजाबियत उनसे कभी दूर नहीं हो सकी. शायद यही वजह रही कि उन्होंने खुद पंजाबी फिल्मों का निर्माण भी किया और उनमें काम भी किया. वो 1970 में Kankan De Ohle, 1974 में दो शेर, इसी साल एक और पंजाबी फिल्म दुख भंजन तेरा  नाम, 1975  में तेरी मेरी एक जिंदड़ी, 1982 में पुत्त जट्ट दे और 1990 में कुर्बानी जट्टा दी में नजर आए. इसके बाद वो लंबे समय तक पंजाबी फिल्मों से दूर रहे. उनकी वापसी 2014 में एक बार फिर पंजाबी फिल्मों में हुई. इस बार वो डबल दी ट्रबल नाम की मूवी से पंजाबी सिने स्क्रीन पर नजर आए, जिसका बजट केवल 3 करोड़ था फिल्म ने 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. 

Advertisement

धर्मेंद्र ने साठ के दशक की शुरूआत से पहले फिल्म फेयर मैग्जीन का न्यू टैलेंट अवॉर्ड जीता. इसके बाद साल 1961 में उनका डेब्यू हुआ दिल भी तेरा हम भी तेरे नाम की मूवी से. इसके बात करीब दो साल तक उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं  मिली. लेकिन फिर साल 1961 में आई शोला और शबनम से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई. इसके बाद कभी उन्होंने नाकामी का मुंह नहीं देखा. उनकी पत्नी हेमा मालिनी के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दीं. शुरूआती दौर में लीड रोल करने वाले धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी पारी में कैरेक्टर रोल  भी किए और अब भी एक्टिव हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival