पंजाबी फिल्म 'फुफ्फड़ जी' की शूटिंग में व्यस्त हैं एक्ट्रेस सिधिका शर्मा, जल्द करेंगी डेब्यू

सिधिका शर्मा (Sidhika Sharma) पॉलीवुड इंडस्ट्री यानी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सिधिका शर्मा (Sidhika Sharma)
नई दिल्ली:

अभिनेत्री सिधिका शर्मा (Sidhika Sharma) पॉलीवुड इंडस्ट्री यानी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. डायरेक्टर पंकज बत्रा की फिल्म 'फुफ्फड़ जी' से पंजाबी फिल्म में डेब्यू करेंगी, जिसमे वो गुरनाम भुल्लर, बिन्नू धिल्लॉन, और अलंकृता सहाई के साथ नफिजर आएंगी. 

सिधिका शर्मा (Sidhika Sharma) भले ही पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी लेकिन वो पंजाबी इंडस्ट्री में नई नहीं हैं. इससे पहले वो कई पंजाबी गानो में नजर आ चुकी हैं. अभिनेत्री सबसे पहले 'न जी न' गाने में हार्डी संधु के साथ नजर आयी थीं, जिसके बाद उन्होंने 'फुलकारी' और हालही में ओमकार कपूर के साथ 'सौ सौ वरी' में अपनी कमाल की अदायिकी से सभी के दिलों में घर कर चुकी हैं. दिल्ली की रहने वाली अभिनेत्री सिधिका खुद एक पंजाबी फॅमिली से है, और अपनी आने वाली मूवी को लेकर काफी उत्सुक हैं.
    
सिधिका शर्मा (Sidhika Sharma) फिलहाल चंडीगढ़ में अपनी डेब्यू फिल्म 'फुफ्फड़ जी' की शूटिंग में व्यस्त है और बहुत ही जल्द वो रजत बक्शी की फिल्म 'वेलापन्ति' से बॉलीवुड में भी डेब्यू करेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?