'52 गज का दामन' की सिंगर Renuka Panwar ने 'घेसला' सॉन्ग से मचाई धूम, Video का यूट्यूब पर धमाल

'52 गज का दामन (52 Gaj ka Daman)' फेम हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) अपने नए हरियाणवी सॉन्ग (New Haryanvi Song 2021) 'घेसला (Ghesla)' के साथ दस्तक दे चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'52 गज का दामन (52 Gaj ka Daman)' फेम रेणुका पंवार (Renuka Panwar) का नया गाना रिलीज
नई दिल्ली:

'52 गज का दामन (52 Gaj ka Daman)' फेम हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) अपने नए हरियाणवी सॉन्ग (New Haryanvi Song 2021) 'घेसला (Ghesla)' के साथ दस्तक दे चुकी हैं. रेणुका पंवार छोटे-छोटे ब्रेक के बाद नया सॉन्ग ला रही हैं, और उनका हर आने वाला सॉन्ग उनके फैन्स के बीच जमकर पॉपुलर हो रहा है. रेणुका पंवार की शानदार सिंगिंग ही है जो हरियाणवी टैलेंट को हरदिलअजीज बना रही है. रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने इससे पहले '52 गज का दामन', 'चटक मटक', 'काला दामन' और 'डीजे बजवा दूंगी' सरीखे हरियाणवी गानों से खूब धूम मचाई है. 

रुबीना दिलैक को इन 10 बातों ने बनाया विनर, टीवी की शक्ति ने यूं बनाई फैन्स के दिलों में जगह

'52 गज का दामन (52 Gaj ka Daman)' फेम सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के 'घेसला (Ghesla)' सॉन्ग को रेणुका पंवार और सोमवीर कथूरवाल ने गाया है जबकि इसमें के डी और श्वेता चौहा नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग का म्यूजिक अमन जाजी ने दिया है और इसके लिरिक्स गुलशन बाबा जी ने लिखे हैं. इस सॉन्ग को 21 फरवरी को रिलीज किया गया था, और इसे लगभग 5 लाख बार देखा जा चुका है. इस तरह रेणुका पंवार एक बार फिर फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. 

तैमूर अली खान अपने छोटे भाई और मां करीना कपूर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे, देखें Video

रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के 'घेसला (Ghesla)' के यूट्यूब वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'मुझे रेणुका पंवार की वजह से पसंद आया. वह राइजिंग स्टार हैं.' इस सॉन्ग को लेकर रेणुका पंवार के फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस तरह वह एक बार फिर फैन्स के दिलों को अपनी आवाज से जीतने में कामयाब रही हैं. वैसे भी रेणुका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और वहां अपने लेटेस्ट वीडियो शेयर करती हैं. 

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी