'52 गज का दामन' की सिंगर रेणुका पंवार ने 'बालम' सॉन्ग से मचाई धूम, देखें नया हरियाणवी गाना

हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने हाल ही में अपना नया गाना 'बालम' (Balam) रिलीज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रेणुका पंवार का नया गाना वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार अपने नए-नए गानों से फैन्स के बीच छाई रहती हैं. उनके पुराने गाने अभी सोशल मीडिया पर धूम मचा ही रहे थे कि इसी बीच रेणुका पंवार ने अपना नया गाना लेकर दर्शकों के बीच आ पहुंची हैं. रेणुका पंवार के इस नए हरियाणवी सॉन्ग का नाम 'बालम' (Balam) है. इस गाने में रेणुका और अंजलि राघव की खूबसूरक जोड़ी फैन्स को खूब पसंद आ रही है. गाने में प्यार में होने वाली नोकझोक को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. अंजलि राघव के साथ के डी की जोड़ी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

रेणुका पंवार के नए हरियाणवी सॉन्ग 'बालम' की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वीडियो को अभी तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हमेशा की तरह रेणुका पंवार की सुरीली आवाज लोगों को खूब भा रही है. रेणुका ने '52 गज का दामन' हरियाणवी सॉन्ग से पहचान बनाई है. उनके वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं.

बता दें कि 52 गज का दामन और बालम जैसे सॉन्ग के अलावा रेणुका पंवार ने 'चटक मटक सॉन्ग', 'छम्मक छल्लो', 'सूट पलाजो' और 'परांदा' जैसे गानों से भी खूब धमाल मचाया है. हाल ही में रेणुका पंवार का कुतुब मीनार सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वहीं, अंजलि राघव की बात करें तो बहुत कम समय में उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम कमा लिया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?