VIDEO: राहत फतेह अली खान ने सिद्धू मूसेवाला को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

गायक और रैपर के रूप में मशहूर मूसेवाला के 'सो हाई', 'द लास्ट राइड', 'जस्ट लिसन' और '295' जैसे गीत भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लोकप्रिय हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गायक राहत फतेह अली खान ने दी सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि

प्रख्यात पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अमेरिका में अपने एक संगीत कार्यक्रम के दौरान खान ने मूसेवाला को लोकप्रिय कव्वाली 'अखियां उड़ीक दियां' समर्पित करते हुए उन्हें याद किया. इस कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर हैं. खान को 'मन की लगन', 'जिया धड़क धड़क', 'बोल ना हल्के हल्के' और 'दगाबाज़ रे' जैसे हिट बॉलीवुड गीतों के लिए जाना जाता है. सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह था. पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी.

गायक और रैपर के रूप में मशहूर मूसेवाला के 'सो हाई', 'द लास्ट राइड', 'जस्ट लिसन' और '295' जैसे गीत भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लोकप्रिय हैं.

मनसा में मूसेवाला की याद में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया और जवाहर के गांव में एक गुरुद्वारे में प्रार्थना की गई.

दिवंगत गायक के गांव मूसा में उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने कैंडल मार्च निकाला तथा उनके लिए ‘‘न्याय'' की मांग की. इस मार्च में मूसेवाला की मां चरनकौर भी शामिल हुईं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sanjauli Masjid में मुस्लिम पक्ष को झटका, हटाना होगा पूरा ढांचा | Shimla Mosque Row | Breaking
Topics mentioned in this article