पंजाब के किसानों को मालामाल कर रही दिल्ली के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराई जाने वाली पराली

पंजाब में किसान पराली को खेतों में जलाने के बजाय ‘बायोमास’ संयंत्रों और ‘बॉयलर’ को बेचकर लाखों रुपये कमा रहे

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पंजाब में पराली जलाए जाने से दिल्ली और आसपास के इलाके में प्रदूषण फैलता है.
चंडीगढ़:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (Delhi NCR) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के लिए जिम्मेदार ठहराई जाने वाली 'पराली' (Stubble) अब पंजाब (Punjab) के किसानों के लिए फायदे का सौदा बन गई है. राज्य के कई किसान इसे खेतों में जलाने के बजाय ‘बायोमास' संयंत्रों और ‘बॉयलर' को बेचकर लाखों रुपये कमा रहे हैं.

खेतों में पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण के लिए अक्सर पंजाब के किसानों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है.

गुरदासपुर के रहने वाले पलविंदर सिंह उन किसानों में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल एक 'बेलर' खरीदा और फिर उसके जरिए पराली के गट्ठर बनाकर उन्हें कारोबारियों को बेचना शुरू किया.

बेलर, कृषि क्षेत्र में उपयोग की जाने वाली एक मशीन है, जो ट्रैक्टर से जुड़ी होती है और खेतों में पराली समेट कर उसके गठ्ठर बना देती है.

बिजली बनाने वाली कंपनी को पराली की आपूर्ति


 पलविंदर ने कहा, 'पिछले साल हमने 1,400 टन पराली बेची थी और इस साल हम 3,000 टन पराली बेचने की उम्मीद कर रहे हैं.' वे आस-पास के गांवों से पराली इकट्ठा करते हैं और फिर पठानकोट में एक बिजली उत्पादन कंपनी को उसकी आपूर्ति करते हैं.

पलविंदर ने कहा कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने एक साल के भीतर अपने निवेश की सारी रकम प्राप्त कर ली है और इस साल 15 लाख रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. वह 180 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पराली बेचते हैं.

Advertisement
बेलर की मदद से धान की पराली से कमाई

मलेरकोटला के गुरप्रीत सिंह एक और किसान हैं, जो बेलर की मदद से धान की पराली से कमाई कर रहे हैं. गुरप्रीत ने कहा, 'पिछले साल मैंने 20 लाख रुपये की पराली बेची और सभी तरह के खर्चों को घटाने के बाद सात-आठ लाख रुपये बचाए.' उन्होंने पिछले साल 1,200 टन पराली बेची थी और इस साल उनका लक्ष्य 5,000 टन पराली बेचने का है.

मालेरकोटला के फिरोजपुर कुथला गांव में 10 एकड़ कृषि भूमि के मालिक गुरप्रीत ने कहा, 'इस साल, हमारी योजना जनवरी और मार्च के बीच बेचने के लिए कुछ पराली का भंडारण करने की है. साल के उन शुरुआती महीनों में इसकी कीमत 280-300 रुपये प्रति क्विंटल तक हो जाती है.' उन्होंने कहा कि अभी पराली की कीमत 170 रुपये प्रति क्विंटल है.

Advertisement
किसानों को पराली जलाने से रोका

गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले साल 600 एकड़ भूमि पर किसानों को पराली जलाने से रोका. उन्होंने कहा, 'इस साल, हम 2,000 एकड़ से अधिक भूमि पर इसे जलाने से रोकेंगे.'

बायोमास संयंत्रों, पेपर मिलों और बॉयलर द्वारा पराली की बढ़ती मांग के कारण राज्य में कई किसान ‘बेलर' खरीद रहे हैं.

Advertisement

अक्टूबर और नवंबर महीने में पंजाब एवं हरियाणा में पराली जलाए जाने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में हाल के वर्षों में वायु प्रदुषण में काफी वृद्धि देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें -

दिल्ली में बिगड़ी एयर की क्वॉलिटी, NASA ने शेयर किया पंजाब में पराली जलाने का लेटेस्ट ट्रेंड

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article