मजीठिया के यहां छापे से जिन कंपनियों की जानकारी मिली, उससे सुखबीर बादल डर गए हैं: बलतेज पन्नू

बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के मामले में आप नेता बलतेज पन्नू ने कहा कि सुखबीर बादल की बातों से बिल्कुल साफ लग रहा है कि उन्हें अपनी और अपने परिवार की चिंता हो रही है कि कहीं अगला नंबर उनका न आ जाए, क्योंकि उन्हें उन कंपनियों से डर लगने लगा है, जिनकी डिटेल्स सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर सुखबीर बादल के बयान पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया आई.
  • बलतेज पन्नू ने कहा कि सुखबीर बादल को अपनी और परिवार की चिंता है.
  • पन्नू ने बादल की बातों में घबराहट का संकेत पाया, जो गलत कामों के परिणाम से जुड़ा है.
  • उन्होंने 2007-2017 के दौरान पंजाब में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का उल्लेख किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता बलतेज पन्नू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पन्नू ने कहा कि सुखबीर बादल की बातों से बिल्कुल साफ लग रहा है कि उन्हें अपनी और अपने परिवार की चिंता हो रही है कि कहीं अगला नंबर उनका न आ जाए, क्योंकि उन्हें उन कंपनियों से डर लगने लगा है, जिनकी डिटेल्स सामने आई हैं.

बलतेज पन्नू ने कहा कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुखबीर बादल की बातों में घबराहट स्पष्ट रूप से झलक रही थी क्योंकि उनको पता है कि गलत कामों का नतीजा गलत ही होता है. जिस तरह से इन लोगों ने पंजाब में 2007 से लेकर 2017 तक गुंडागर्दी मचाई और भ्रष्टाचार किया, वह आज तक लोग भूल नहीं पाए हैं.

आप नेता ने आगे कहा कि इन लोगों ने कोटकपूरा में निहत्थे और शांतिप्रिय ढंग से प्रदर्शन कर रहे संगतों पर गोलियां चलवाई. उन पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले चलवाएं.

पन्नू ने कहा कि सुखबीर बादल कहते हैं कि इतनी सुबह पुलिस छापे मारने नहीं जाती है, पर उन्हें याद होना चाहिए कि कोटकपूरा में सुबह में ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे संगतों पर गंदे पानी की बौछारें और लाठियां बरसाई थी.

पन्नू ने कहा कि सत्ता के दौरान सुखबीर बादल इतने अहंकारी हो गए थे कि 25 साल तक बिना चुनाव के राज करने की बात करते थे. वह यह भी भूल भूल गए कि चुनाव हर पांच साल बाद होता हैं, 25 साल बाद नहीं. लेकिन तब वह अहंकार में थे. उस अहंकार में ही उन्होंने पंजाब को बर्बाद किया. लेकिन उनके और उनके आस-पास के सभी लोगों का असली चेहरा अब पूरी तरह से उजागर हो गया है. इसलिए वह हर चीज से घबरा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Supreme Court vs Allahabad High Court: 13 जजों का विद्रोह, Justice Prashant Kumar पर फैसला वापस
Topics mentioned in this article