पंजाब: झगड़ा सुलझाने गए सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में की है. घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.घायल पुलिसकर्मी की पहचान जसबीर सिंह के रूप में की है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाब पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
तरन तारन:

पंजाब पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना तरन तारन के गांव कोट मोहम्मद खां की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार सब-इंस्पेक्टर गांव में हुए एक झगड़े को सुलझाने के लिए गया था. पुलिस ने मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में की है. घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.घायल पुलिसकर्मी की पहचान जसबीर सिंह के रूप में की है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उन आरोपियों की तलाश करने की कोशिश भी की जा रही है  जिन्होंने पुलिस टीम पर हमला किया. 

बताया जा रहा है कि इस गांव से आम आदमी पार्टी के सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का कगांव के अर्शदीप के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था. इस विवाद के चलते हैं बुधवार रात दोनों पक्षों में  भिड़ंत हो गई सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उनकी हत्या कर दी गई. 

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत ने पाकिस्तान को फिर कूटा, सुनिए फैंस ने क्या कहा? | India vs Pakistan
Topics mentioned in this article