Punjab: पंजाब (Punjab) के मोगा में अकाली दल के प्रमुख नेता सुखबीर बादल की रैली के विरोध को लेकर किसान और पुलिस के आमने-सामने आने की खबर है. जानकारी के अनुसार, किसानों ने जब रैली का जगह में जाने की कोशिश की तो पुलिस ने इन्हें रोका. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान देशभर में आंदोलनरत हैं. जानकारी के अनुसार, पंजाब के गांवों में जिस तरह किसानों ने सभी पार्टियों के खिलाफ पोस्टर वॉर शुरू किया है. गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर अभी से सियासी गतिविधियों ने जोर पकड़ लिया है. राज्य में मुख्य संघर्ष सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी और अकाली दल के बीच माना जा रहा है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंजाब में गन्ने के सरकारी दाम में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई. उसके बाद किसान यूनियन के कुछ लोग राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का मुंह मीठा कराते दिखे. ऐसे में तमाम लोग को लग रहा है कि पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा का रुख कांग्रेस सरकार के प्रति नरम है. लेकिन किसान संघर्ष मोर्चे के किसान नेता जोगिंदर सिंह उगरांवा कहते हैं कि राज्य सरकार के खिलाफ 'मिशन पंजाब' चलाया जाएगा. (भाषा से भी इनपुट)