Punjab: नवजोत सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्‍त, 3 की मौत, कई घायल

मोगा-अमृतसर रोड पर सुबह करीब 7:55 बजे दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सड़क हादसे के घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
चंडीगढ़:

Punjab: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu)के कार्यभार ग्रहण समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ जा रही बस शुक्रवार सुबह मोगा में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. हादसे में  तीन लोगों के मारे जाने और 50 से अधिक के घायल होने की खबर है. बताया जाता है कि बस के बेहद स्‍पीड में होने के कारण यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, Punjab के मोगा-अमृतसर रोड पर सुबह करीब 7:55 बजे दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक बस राज्य परिवहन विभाग की थी और एक निजी मिनी बस थी.ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, सिविल अस्पताल मोगा के उपायुक्त संदीप हंस, डीएसपी धर्मकोट सरदार सुबेग सिंह मौके पर पहुंचे. पता चला है कि यह बस सिद्धू के कार्यभार ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही थी.

PM नरेंद्र मोदी के इस मंत्री के माता-पिता आज भी करते हैं खेती, और चराते हैं मवेशी

जिला उपायुक्त संदीप हंस ने कहा कि जो हादसा हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. गंभीर रूप से घायल दर्जनों लोगों को सिविल अस्पताल मोगा में भर्ती कराया गया है. यातायात शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी कृपाल सिंह ने कहा कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पचास से साठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. केवल सिंह ने कहा कि घायलों को बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है.

Advertisement

बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी जाने की अटकलों से 'इम्पोर्ट' किए मंत्री हैं नर्वस, जानें क्या कहा

पंजाब के सीएम, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्‍होंने कहा कि मोगा जिले में बस दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने पर दुख हुआ. डीसी मोगा को सभी घायलों को तुरंत पूर्ण चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराने और सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan