गांव बिकाऊ है... नशा कारोबारियों से परेशान पंजाब के ग्रामीणों ने लगाए पोस्टर

 पूर्व सैनिक रणधीर सिंह को गांव में नशा कारोबारियों का विरोध करना महंगा पड़ गया. वह पिछले काफी समय से गांव में गठित कमेटी की मदद से गांव से नशे को खत्म करने की मुहिम चला रहे थे. जिसके चलते सोमवार को कथित नशा कारोबारियों ने उनकी बुरी तरह पीटा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंजाब में नशा व्यापारियों से परेशान ग्रामीण.
बठिंडा:

पंजाब के बठिंडा जिले के गांव भाई बख्तोर में नशा तस्करी रोकने (Punjab Drug Smuggling) की कोशिश कर रहे पूर्व सैनिक की बुरी तरह पिटाई कर उसकी टांगें तोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घायल सैनिक को उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पूर्व सैनिक की बुरी तरह पिटाई करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं गांव के लोग इस घटना से बहुत ही गुस्से में हैं. पूर्व सैनिक के साथ हुई इस घटना का वह जमकर विरोध कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने गांव बेचे जाने के पोस्टर लगा दिए हैं. 

नशा कारोबारियों का विरोध पड़ा महंगा

बता दें कि घायल पूर्व सैनिक रणधीर सिंह के मुताबिक, वह पिछले काफी समय से गांव में गठित कमेटी की मदद से गांव से नशे को खत्म करने की मुहिम चला रहे थे. साथ ही नशा कारोबारियों का विरोध भी कर रहे थे. जिसके चलते सोमवार को कथित नशा कारोबारियों ने उनकी बुरी तरह पिटाई की और टांगें भी तोड़ दीं. उनको इलाज के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसके एक पैर का ऑपरेशन होना बाकी है.

नशे के खिलाफ मुहिम चलाने पर बुरी तरह पीटा

घायल पूर्व सैनिक ने बताया कि वह गांव में नशा बेचने वालों का विरोध कर रहे थे. गांव में कमेटी बनाकर नशे के खिलाफ मुहिम चलाने की वजह से नशा बेचने वाले उससे रंजिश रखते थे. पहले भी कई बार उनके बीच झगड़े हुए. उन्होंने गांव में खुलेआम नशा बेचे जाने की शिकायत कई बार पुलिस से भी की. ग्रामीणों का कहना है की वे भी कथित दोषियों से परेशान हैं. यही वजह से उन्होंने गांव बेचे जाने का पोस्टर लगाया है. गांव वाले अब दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार नशे के खिलाफ जंग चला रही है लेकिन नशाखोरों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही.

Advertisement

पुलिस को नशा बेचने वालों की तलाश

गांव में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है. वहीं कोट फाटा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश में टीमें भेज दी गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
आगरा से अंतरिक्ष तक: अरविंदर सिंह बहल ने Blue Origin Mission के बारे में बताया | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article