पंजाब पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया.
नई दिल्ली:
पंजाब में नशा तस्करी और शराब तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर के जिलों में चार राज्यों और चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर पंजाब पुलिस ने 'ऑपरेशन सील 3' चलाया. इसके तहत पंजाब जितने भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के साथ बाउंड्री साझा करता है, उन बॉर्डर जिलों में नाकेबंदी की गई.
पुलिस ने इस अभियान में 374 ग्राम हीरोइन, 500 ग्राम चरस, 263 लीटर अवैध शराब, 45 लाख नकद राशि पकड़ी. कुल 5726 वाहनों की चेकिंग हुई, 329 वाहनों के चालान किए गए 25 वाहन ज़ब्त किए गए. पुलिस ने 40 एफआईआर दर्ज कीं और 49 लोगों को गिरफ़्तार किया. 10 इंटरस्टेट बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट पर 70 नाके लगाए गए थे.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर और चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक साथ अभियान चलाया गया.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 की वोटिंग के पहले आखिरी दिन सारे दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन














