चलते-चलते फट गया मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक, सवार गंभीर रूप से ज़ख्मी

पंजाब में फाजिल्का जिले के जलालाबाद में बुधवार शाम को मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फट जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पंजाब में फाजिल्का जिले के जलालाबाद में मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फट जाने के कारण सवार गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया है...
चंडीगढ़:

पंजाब में फाजिल्का जिले के जलालाबाद में बुधवार शाम को मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फट जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया है. यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि फिलहाल विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के अनुसार, मामले की तफ्तीश जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार शाम को उस वक्त हुई, जब मोटरसाइकिल सवार पुरानी सब्ज़ी मंडी से बैंक रोड की तरफ जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि जब मोटरसाइकिल सवार बैंक शाखा के निकट पहुंचा, मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी फट गई, जिससे सवार ज़ख्मी हो गया. मोटरसाइकिल सवार को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया.

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Constitution: 'संविधान में संसद ही संशोधन कर सकता है, न्यायपालिका भी नहीं'