पंजाब में फाजिल्का जिले के जलालाबाद में मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फट जाने के कारण सवार गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया है...
चंडीगढ़:
पंजाब में फाजिल्का जिले के जलालाबाद में बुधवार शाम को मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फट जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया है. यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि फिलहाल विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार, मामले की तफ्तीश जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार शाम को उस वक्त हुई, जब मोटरसाइकिल सवार पुरानी सब्ज़ी मंडी से बैंक रोड की तरफ जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि जब मोटरसाइकिल सवार बैंक शाखा के निकट पहुंचा, मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी फट गई, जिससे सवार ज़ख्मी हो गया. मोटरसाइकिल सवार को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया.
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: Ad Blue से क्या 62 लाख गाड़ियां Scrap होने से बच सकती है? Auto Expert ने क्या कहा?