'पवित्र गुरबाणी' को लेकर CM भगवंत मान ने SGPC से की अपील, कहा - आधुनिक तकनीक के उपकरणों से हो प्रसारण

भगवंत मान ने एसजीपीसी से कहा है कि राज्य सरकार अमृतसर के दरबार साहिब में 'पवित्र गुरबाणी' के प्रसारण के लिए अत्याधुनिक सेटअप लगाने की जिम्मेदारी लेने को तैयार है. ऐसे में गुरबाणी' के प्रसारण के लिए पंजाब सरकार को इजाजत दी जाए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भगवंत मान ने कहा कि 'पवित्र गुरबाणी' को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना आज के समय की जरूरत है. (फाइल फोटो)
अमृतसर:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को चिट्ठी लिखकर गुजारिश की है कि 'पवित्र गुरबाणी' के प्रसारण के लिए पंजाब सरकार को इजाजत दी जाए. पंजाब सरकार ने कहा है कि 'पवित्र गुरबाणी' के लिए पंजाब सरकार पूरा खर्च उठाने के लिए तैयार है. सीएम भगवंत मान ने चिट्ठी में लिखा है कि 'पवित्र गुरबाणी' को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना आज के समय की जरूरत है.

भगवंत मान ने एसजीपीसी से कहा है कि राज्य सरकार अमृतसर के दरबार साहिब में 'पवित्र गुरबाणी' के प्रसारण के लिए अत्याधुनिक सेटअप लगाने की जिम्मेदारी लेने को तैयार है. ऐसे में गुरबाणी' के प्रसारण के लिए पंजाब सरकार को इजाजत दी जाए. पंजाब सरकार ने कहा है कि हम यूट्यूब, मोबाइल ऐप, एफएम-रेडियो, सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म और सैटेलाइट टीवी के जरिए प्रसारण करना चाहते हैं. जिससे सभी लोगों तक 'गुरबाणी' को पहुंचाया जाए.

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Last Rites | Amit Shah, Gadkari और Sharad Pawar समेत इन दिग्गजों ने किया अंतिम नमन