अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर... देश की पहली प्लांड सिटी हो रही स्लम फ्री

DRIVE AGAINST ENCROACHMENT: इस अभियान का उद्देश्य मौजूदा अवैध कब्जे में पड़ी लगभग 12 एकड़ सरकारी भूमि को खाली करना है. साइट पर पर्याप्त बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बताया गया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह ध्वस्तीकरण अभियान चंडीगढ़ प्रशासन की अतिक्रमण हटाने...
चंडीगढ़:

देश की पहली प्लांड सिटी को स्लम फ्री करने का अभियान चलाया जा रहा है. चंडीग के सेक्टर 53-54 स्थित आदर्श कॉलोनी में आज बुलडोजर चल रहा है. इस अभियान का मकसद अवैध कब्जे में पड़ी लगभग 12 एकड़ सरकारी जमीन को फिर हासिल करना है. इसके लिए इस्टेट ऑफिस की तरफ से कालोनी में एनाउंसमेंट भी करवा दी गई थी. अभी चंडीगढ़ में सेक्टर-54 और शाहपुर कॉलोनी बची है, जिनको इसी महीने हटाया जाना है.

इस्टेट ऑफिस की तरफ से कालोनी में एनाउंसमेंट करवाई गई है कि प्रशासन इस जगह को खाली करवाने जा रहा है, इसलिए अगले चार-पांच दिनों में ही कार्रवाई होगी. साथ ही लोगों को अपने लिए सुरक्षित जगह ढूंढने के लिए कहा गया है. इन दो कालोनियों के हटने के बाद चंडीगढ़ में इस तरह की कोई कालोनी नहीं बचेगी. देश की पहली प्लांड सिटी को पूरी तरह से स्लम फ्री हो जाएगी.

इस अभियान का उद्देश्य मौजूदा अवैध कब्जे में पड़ी लगभग 12 एकड़ सरकारी भूमि को खाली करना है. साइट पर पर्याप्त बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बताया गया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मी मौजूद हैं. साइट पर जेसीबी, डंपर और अन्य आवश्यक मशीनरी नजर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान, यदि आवश्यक हो, तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ छह एम्बुलेंस साइट पर तैनात की गई हैं.

Featured Video Of The Day
Trump ने भारत की Economy को मृत बताया तो क्यों Rahul Gandhi ने उसे सही ठहराया? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article